ऑनलाइन कानूनी सहायता देने हेतु उत्तराखंड में सर्वप्रथम लांच हुआ वकील डायल इ-पोर्टल जो प्रदान करेगा घर बैठे अनेको कानूनी सेवाएं के साथ-साथ कानूनी परामर्श , वकील डायल के माध्यम से न सिर्फ उत्तराखंड के निवासी उत्तराखंड से बाहर रहने वाले भी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
वकील डायल बेबसाइट की सुविधाये
- जमानत से सम्बन्धित कार्य– वकील डायल बेबसाइट पर आपको जमानत से सम्बन्धित सम्पूर्ण कार्य व सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी आप किसी भी राज्य से है परंतु यदि आपको जमानत से सम्बन्धित कोई भी जानकारी चाहिए तब आप परामर्श के लिए वकील डायल बेबसाइट पर संपर्क कर के सुविधा का लाभ ले सकते है, यदि आपको उत्तराखंड उच्च न्यायालय से कोई जमानत करानी है तब भी आप बेबसाइट पर संपर्क कर सकते है।
- कोर्ट मैरिज– आप हर बेठ कर ही कोर्ट मैरिज की पूरी प्रक्रिया वकील डायल बेबसाइट से जान सकते है, व अधिवक्ता से कोर्ट मरीज कराने के लिए भी आप संपर्क कर सकते है, आपको बहुत ही कम समय मे व बहुत ही काम कीमत पर कोर्ट मैरिज किम सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।
- रजिस्टर्ड मैरिज– अब रजिस्टर्ड मैरिज कराना अनिवार्य हो गया है, आप वकील डायल पर संपर्क कर के उधम सिंह नगर की कोई भी मैरिज रजिस्टर्ड करा सकते हो व मैरिज के लिए अधिवक्ता से परामर्श कर के सम्पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हो।
- कानूनी डीड – अक्सर देखा गया है कि लोग परेशान रहते है संपत्ति की रजिस्ट्री कराने मे वकील डायल सभी मुवक्किलों को यह सुविधा उपलब्ध कराता है कि SALE DEED, GIFT DEED, MORTGAGE DEED, LEASE DEED, POWER OF ATTORNEY, WILL से सम्बन्धित जानकारी व सभी प्रकार डीड करा सकते है।
- दत्तक ग्रहण(ADOPTION)– वकील डायल पर संपर्क कर के आप बच्चा गोद लेने की पूर्ण प्रक्रिया जान सकते हैं व विद्वान अधिवक्ता द्वारा दत्तक ग्रहण पंजीकरण भी करा सकते है।
- तालक (DIVORCE)-यदि आप अपने जीवनसाथी से अलग होना चाहते है उससे तलाक लेना चाहते है तब आप वकील डायल पर संपर्क कर के पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते है वकील डायल के अधिवक्ता द्वारा तलाक की अर्जी कोर्ट मे दायर कर सकते है।
- 156 (3)Criminal cases– वकील डायल पर संपर्क कर आप कोर्ट मे अपना मुकदमा दायर कर सकते है व मुकदमे से सम्बन्धित सभी जानकारी घर बेठ के ही प्राप्त कर सकते है, बेबबाइट पर आपको मुकदमे मे संलगन दस्तावेज़ों की सम्पूर्ण सूची मिल जाएगी आपको फोन पर ही सारी सुविधाओ से सूचित कर दिया जाएगा।
- Land 143-यदि आप कृषि भूमि को अकृषि मे बदलना चाहते है या जानकारी लेना चाहते है, तब आप वकील डायल पर संपर्क कर के पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है, व वकील डायल के अधिवक्ता से यह सब कार्य करा सकते है आपको बहत ही कम समय मे पूरा कार्य की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।
- Other Legal Matters-वकील डायल पर संपर्क कर के आप अन्य कानूनी मामलों की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है व सभी तरह के LEGAL NOTICE, AFFIDAVITS (RENT AGREEMENT, MARRIAGE AFFIDAVIT, DIVORCE AFFIDAVIT, NAME CORRECTION, LIGHT CONNECTION) CERTIFICATES इत्यादि जानकारी व साथ ही साथ ये सभी कार्य वकील डायल के विद्वान अधिवक्ता द्वारा करा सकते है।